Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026: भारत के सबसे व्यस्त मेट्रो नेटवर्क्स में से एक कोलकाता मेट्रो रेलवे ने युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप का शानदार अवसर खोला है। वर्ष 2026-27 के लिए कुल 128 अप्रेंटिस पदों के लिए आधिकारिक भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह मौका खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जो 10वीं पास हैं और ITI ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर सरकारी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
अप्रेंटिसशिप न केवल आपको तकनीकी ज्ञान देती है, बल्कि भविष्य में रेलवे या अन्य सरकारी/निजी संस्थानों में नौकरी पाने की संभावना भी बढ़ाती है। इसी वजह से यह भर्ती युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
Table of Contents
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026: Overview
| Post Name | Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 |
| State | All India |
| Vacancy Details | Electrician, Fitter, Engineer, Weldar etc |
| Education Qualification | 10th Pass (with minimum 50% marks) from a recognized board National Trade Certificate (NTC) issued by NCVT/SCVT in the relevant trade |
| Selection Process | Document Verification Medical Exam |
| Apply Method | Online |
| Apply Start, Last Date | 23.12.2025 22.01.2026 (23:00) |
| Official Website | Click Here |
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 क्या है?
कोलकाता मेट्रो रेलवे Apprentices Act के तहत हर वर्ष ITI छात्रों को ट्रेनिंग का मौका देता है। इस साल 2026-27 के लिए कुल 128 सीटें अलग-अलग तकनीकी ट्रेडों में रखी गई हैं। ये सभी सीटें उन छात्रों के लिए हैं जिन्होंने ITI किसी मान्यता प्राप्त संस्थान (NCVT/SCVT) से पूरा कर लिया है।
इस अप्रेंटिसशिप में चयन पूरी तरह मेरिट-आधारित है। मतलब ना कोई लिखित परीक्षा होगी और ना इंटरव्यू लिया जाएगा। आपकी 10वीं और ITI के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी अनुसार चयन किया जाएगा।
अप्रेंटिस बनने के बाद आपको रेलवे वर्कशॉप में वास्तविक काम करने का मौका मिलता है, सीनियर टेक्निशियनों से प्रशिक्षण मिलता है, और आपको इंडस्ट्री-लेवल हैंड-ऑन एक्सपीरियंस मिलता है।
यही कारण है कि ITI पास उम्मीदवारों के बीच इस भर्ती को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह न केवल सीखने का मौका है बल्कि भविष्य के रोजगार में भी यह अनुभव बहुत मदद करता है।
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 – Important Dates
नीचे आवेदन से जुड़ी सभी ज़रूरी तारिखें दी जा रही हैं ताकि आप समय पर फॉर्म भर सकें
| Notification Out | 01.12.2025 |
| Start Date | 23.12.2025 |
| Last Date | 22.01.2026 (23:00) |
ध्यान रखें: आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन फॉर्म का कोई प्रावधान नहीं है।
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 Vacancy Details
कुल 128 पद अलग-अलग ट्रेडों में इस प्रकार बांटे गए हैं
| Post Name | Vacancies Number |
|---|---|
| Fitter | 82 |
| Electrician | 28 |
| Engineer | 9 |
| Welder | 9 |
| Total | 128 |
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026: Education Qualification
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है
10th Pass (with minimum 50% marks) from a recognized board
National Trade Certificate (NTC) issued by NCVT/SCVT in the relevant trade
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026: Age Limit – आयु सीमा
अंतिम तिथि (22 जनवरी 2026) के अनुसार आयु
न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
अधिकतम आयु: 24 वर्ष
साथ ही श्रेणीवार छूट इस प्रकार है:
OBC (Non-Creamy Layer): +3 वर्ष
SC/ST: +5 वर्ष
PwBD उम्मीदवार: +10 वर्ष
Ex-Servicemen: सरकारी नियम के अनुसार छूट
आयु की गणना “सर्टिफिकेट में दर्ज जन्म तिथि” के अनुसार ही की जाएगी
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026: Salary
अप्रेंटिसशिप में उम्मीदवार को स्टाइपेंड (भत्ता) मिलता है, जो कि Apprentices Act 1961 के अनुसार दिया जाता है।
आमतौर पर स्टाइपेंड इस प्रकार रहता है
ITI Pass Apprentice: ₹7,000 से ₹10,000 प्रति माह (अनुमानित)
स्टाइपेंड हर साल ट्रेनिंग अवधि के अनुसार बढ़ भी सकता है।
यह नौकरी नहीं है, बल्कि ट्रेनिंग है— इसलिए वेतन नहीं, बल्कि स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है।
Application Fee: Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026– आवेदन शुल्क
General / OBC: ₹100
SC / ST: शुल्क नहीं
PwBD: शुल्क नहीं
महिला उम्मीदवार: बिल्कुल मुफ्त
शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जाएगा।
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 Online Apply Step By Step
दोस्तों अगर आप लोग भी Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ऊपर मैंने आप लोगों को इससे जुड़ा सभी जानकारी बता दिया है अब चलिए जानते हैं कि आप लोग कैसे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नीचे आप लोगों को जितना भी स्टेप बताया गया है बस उसे अच्छे से फॉलो करें
1• सबसे पहले आप लोगों को NAPS के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है
2• फिर उसके बाद आप लोगों को Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है अपना रजिस्टर नंबर लेकर
3• फिर उसके बाद आपको वेबसाइट पर जाकर Pre रजिस्ट्रेशन करना है संबंधित ट्रेड से आप लोगों का डाटा मैच होना चाहिए
4• फिर उसके बाद आप लोगों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Candidate के ऑप्शन पर Click करना है
5• आपके सामने एक नया Registration फार्म आएगा उसे पर जो भी डिटेल्स पूछा जा रहा है आपको एक करके भरना है
6• कुछ मिनट के अंदर आप लोगों को Login डीटेल्स मिल जाएगा जिसकी मदद से आप लोगों को वेबसाइट में लॉगिन करना है
7• फिर उसके बाद आप लोगों को आवेदन फॉर्म मिल जाएगा उस पर जो भी डिटेल्स मांग रहा है जो भी दस्तावेज मांग रहा है आपको डालना है
8• फिर उसके बाद आप लोगों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करना है आवेदन करने के लिए जितना मांगा जा रहा है
9• जो फार्म आप लोगों ने भरा है एक बार अच्छे से चेक कर ले अगर सब कुछ सही है तो Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें और इस तरह आप लोग आसानी से Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं बिना किसी समस्या के
Selection Process : Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026
इस भर्ती में किसी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।
चयन दो अंकों के औसत से निर्धारित किया जाएगा
1. 10वीं कक्षा के प्रतिशत
2. ITI के प्रतिशत
फॉर्मूला इस प्रकार होगा:
(10th Marks % + ITI Marks %) ÷ 2 = Final Merit Score
जिसके बाद:
मेरिट लिस्ट जारी
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
मेडिकल फिटनेस टेस्ट
फाइनल अलॉटमेंट और जॉइनिंग
यही प्रक्रिया कोलकाता मेट्रो रेलवे हमेशा Apprenticeship के लिए अपनाता है।
Documents Required: Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026
- 10वीं का मार्कशीट
- ITI का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सिग्नेचर
- निवास प्रमाण
- बैंक पासबुक (स्टाइपेंड के लिए)
FAQ
ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 के लिए
ऑनलाइन आवेदन करने का जितना भी प्रक्रिया है मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल में बताया है जब आप लोग इस पोस्ट को शुरू से पढ़ेंगे तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आप लोगों को बस इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जहां आपको ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा फॉर्म मिल जाएगा आप एक-एक करके अपना जानकारी भर सकते हैं उसमें और Submit कर सकते हैं
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगा Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 के लिए?
इस भर्ती में अगर आप लोगों को आवेदन करना है तो 23 दिसंबर 2025 से प्रक्रिया शुरू हो जाएगा आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जाने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े
Kolkata Metro Railway Apprentice Vacancy 2026 ITI छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है। यदि आप तकनीकी फील्ड में बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह ट्रेनिंग आपके स्किल और करियर दोनों को मजबूत बनाएगी। आवेदन प्रक्रिया सरल