HSRP Number Plate Apply Online Link: नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं कि कैसे आप लोग घर बैठे HSRP नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा HSRP का मतलब होता है high Security Registration Plate जो आज के समय में लगभग सभी लोग लगवा रहे हैं क्योंकि ऐसा सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है और निर्देश जारी किया गया है कि जितनी भी लोगों के पास वाहन है 2 चक्का, या 4 चक्का वह सब लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को जल्द से जल्द लगा ले और इस नंबर प्लेट को आप घर बैठे भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जब आप लोगों का नंबर प्लेट आ जाएगा तब जाकर आप उसे लगवा सकते हैं पूरा प्रोसेस आप लोगों को इस आर्टिकल में पता चलेगा
अगर अभी आप लोग इस नंबर प्लेट को ऑनलाइन ऑर्डर नहीं करेंगे और आप लोग अपनी गाड़ी पर नहीं लगाएंगे तो आप लोगों का chalaan भी कर सकता है यानी आपको Fine देना पड़ेगा इस वजह से अगर आपको इससे बचना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और HSRP Number Plate Apply Online Link के बारे में पूरा जानकारी आप लोगों को पता चल जाएगा तो चलिए अभी इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
Table of Contents
HSRP Number Plate Apply Online Link: Overview
| पोस्ट का नाम | HSRP Number Plate Apply Online Link |
| शुल्क | 200 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक |
| Booking Method | Online |
| Type Of Post | Sarkari Kaam |
| Official Website | Click Here |
क्या है? HSRP Number Plate Apply Online Link
दोस्तों यह एक खास नंबर प्लेट है जिसे हम लोग HSRP यानी की High Security Registration Plate कहते हैं और यहां भारत सरकार द्वारा सभी वाहनों पर लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है और यह इसलिए किया जा रहा है कि जो वाहन है उसकी पहचान और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके क्योंकि यह नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी होता है तो इसमें छेड़छाड़ भी नहीं किया जा सकता इस वजह से यह बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है
क्या-क्या दस्तावेज चाहिए? HSRP Number Plate लगवाने के लिए
यह नंबर प्लेट ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आप लोगों को जितने भी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी सभी दस्तावेज आपको नीचे दिया गया है
- आधार कार्ड
- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
- वाहन की आरसी
- इंजन नंबर
- चेसिस नंबर
- मोबाइल नंबर
HSRP Number Plate Apply Online Link Step by Step Process 2025
दोस्तों अगर आप लोगों को भी घर बैठे HSRP Number Plate ऑनलाइन बुकिंग करना है तो नीचे मैंने आप लोगों को जितना भी स्टेप बताया है बस आप लोगों से अच्छे से फॉलो करें आप बिना किसी समस्या के अपना नंबर प्लेट ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे
1• सबसे पहले आप लोगों को Book My HSRP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
2• फिर उसके बाद आप लोगों को एक Option मिलेगा High Security Registration Plate With Colour Sticker आप लोगों को इस पर Click कर देना है
3• आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Booking Details डालना होगा यानी की Vehicle Information

4• अब इस फॉर्म में आप लोगों से आपका State, Registration Number, Chassis Number और Engine Number मांगेगा आपको सब कुछ एक-एक करके सही-सही भरना है
5• यह सभी जानकारी आप लोगों के Bike पर और उसके कागज पर मिल जाएगा आप सब जानकारी वहां से निकाल सकते हैं और इसमें भर सकते हैं
6• फिर उसके बाद आप लोगों को Captcha Code वेरिफिकेशन पूरा करके Click Here के Option पर क्लिक कर देना होगा जो नीचे आपको मिल जाएगा
7• फिर आपके सामने एक नया पेज आएगी जहां पर आप लोगों को Contect Information भरना होगा और फिर आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
8• आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर OTP आएगा आपको वेरीफाई करना है और Next के ऑप्शन पर Click कर देना है
9• अब आप लोगों के सामने एक Option आएगा Home Delivery क्या आप लोगों को उस पर Click करना है

10• एड्रेस का डैशबोर्ड आप लोगों के सामने खुलेगा उस पर आपको अपना सभी पता अच्छे से भरना है सही-सही और फिर आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है
11• फिर उसके बाद आप लोगों को अपने टाइम के अनुसार Appointment Date And Time को सेलेक्ट करना है और कन्फर्म के Option पर Click कर देना है
12• फिर उसके बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज आएगी जहां आपको Fee Payment करना होगा Net Banking, UPi, Debit & Credit Card की मदद से कर सकते हैं
13• पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपको Receipt मिल जाएगा आप लोगों को इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है
इस तरह से आप लोग ऑनलाइन आसानी से HSRP Number Plate को घर बैठे बुक कर सकते हैं अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है बुकिंग करने में तो आप इस आर्टिकल के नीचे कमेंट कर सकते हैं हमारी टीम द्वारा आप लोगों का सहायता किया जाएगा
HSRP Number Plate लगवाना क्यों जरूरी है?
दोस्तों आजकल की समय में गाड़ियों की चोरी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और सरकार इसी चीज को रोकना चाहती है HSRP Number Plate की मदद से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है गाड़ी किसके नाम पर है और इसका मालिक कौन है और यह नंबर प्लेट जब रहेगा तो चोर नकली नंबर प्लेट भी नहीं लग सकता और यह देशभर में एक समान नंबर प्लेट डिजाइन किया गया है यानी आप दूसरे राज्य के निवासी है और आपको भारत के दूसरे राज्य में जाना है तो आप अपनी बाइक से जा सकते हैं आपको कोई समस्या नहीं होगा रोड पर जो ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरा लगा रहता है उसे गाड़ियों की पहचान आसानी से हो जाएगी तो सुरक्षा में कोई चूक भी नहीं होगा अगर आप लोग अपना नंबर प्लेट अपडेट नहीं करवाते हैं HSRP Number Plate से तो आप लोगों को ₹5,000 से लेकर ₹10,000 तक जुर्माना लग सकता है
और अलग-अलग गाड़ियों के लिए HSRP Number Plate को अलग-अलग डिजाइन किया गया है जैसे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए अलग नंबर प्लेट आता है डीजल व्हीकल के लिए अलग नंबर प्लेट और पेट्रोल और सीएनजी व्हीकल के लिए अलग नंबर प्लेट आता है तो जो आप लोगों के पास गाड़ी है आप उसके हिसाब से नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं पूरा प्रोसेस मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है
HSRP Number Plate Apply Online Link Apply Status Check / आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें
दोस्तों अगर आप लोगों ने भी HSRP Number Plate का बुकिंग किया है और आप लोग चेक करना चाहते हैं कि आप लोगों का नंबर प्लेट कब तक आ जाएगा तो इस चीज को आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं जहां आप लोगों को Track Your Order का ऑप्शन मिल जाता है नीचे मैंने आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बताया है तो आप लोग उसे पढ़ सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को HSRP Number Plate के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
2• वेबसाइट के होम पेज पर आप लोगों को Track Your Order का एक Option मिल जाएगा उस पर Click करना है

3• फिर उसके बाद आप लोगों को अपना आर्डर नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है
4• उसके बाद आप लोगों को Check Status के ऑप्शन पर Click कर देना है कुछ समय बाद आपको दिख जाएगा Pending, Process या Ready
FAQ
HSRP Number Plate कितना दिन में बनता है?
दोस्तों अगर आप लोगों ने HSRP Number Plate के लिए ऑनलाइन बुकिंग किया है तो आप लोगों को 3 से लेकर 5 दिन का इंतजार करना पड़ता है उसके बाद आप लोगों का HSRP Number Plate आ जाता है और आप लोग उसका इंस्टॉलेशन करवा सकते हैं कुछ घंटे के अंदर बुकिंग कैसे करना है पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया है
HSRP Number Plate के लिए बुकिंग कहां से करना पड़ता है?
HSRP Number Plate की बुकिंग इसके आधिकारिक वेबसाइट से करना होगा सरकार द्वारा इसका Official Website निकाला गया है बुकिंग करने का पूरा प्रोसेस मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल में बताया है जब आप इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तब आपको समझ में आएगा
Read More
- Birth Certificate Online Apply 2026 | बर्थ सर्टिफिकेट ( जन्म प्रमाण पत्र ) बनवाने के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें तरीका
- Bihar Labour Card Report List Check 2025 | लेबर कार्ड रिपोर्ट लिस्ट, घर बैठे ऑनलाइन चेक करे
- Digilocker Me ABC ID Kaise Banaye 2026 | एबीसी आईडी कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी