E Labharthi Pension eKyc 2026: दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग घर बैठे E Labharthi Pension eKyc 2026 को पूरा कर सकते हैं ऑनलाइन आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है यह काम आप लोग इंटरनेट की मदद से घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं बस आप लोगों को तरीका पता होना चाहिए अगर आप लोग किसी भी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं आज के समय में और आप लोग चाहते हैं कि आपका पेंशन बंद ना हो आपके पेंशन का पैसा हर महीने आपके बैंक अकाउंट में आ जाए तो सरकार द्वारा साफ़ बोल गया है कि आप लोगों को kyc पूरा करवाना होगा अगर आपके kyc नहीं करवाते हैं तो आपके पेंशन को रोक दिया जाएगा आपका पैसा बैंक में नहीं आएगा
और इस चीज से बहुत से लोग परेशान हैं क्योंकि लोगों को तरीका नहीं पता है ऑनलाइन कैसे पूरा किया जाता है लेकिन मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में बताऊंगा आपको किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है जो तरीका में आपको बताऊंगा वह बहुत ही ज्यादा आसान है इस आर्टिकल में मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका बताऊंगा जिसको जो अच्छा लगे उसका इस्तेमाल कर सकता है तो चलिए एक-एक करके स्टेप बाय स्टेप में आप लोगों को सारा प्रोसेस बताता हूं
Table of Contents
E Labharthi Pension eKyc 2026: Overview
| पोस्ट का नाम | E Labharthi Pension eKyc 2026 |
| आवेदन का प्रकार | Online/Offline |
| शुल्क | FREE |
| पोस्ट का प्रकार | Sarkari Kaam |
| लाभ | ₹400 उतना ही मिलेगा लेकिन अगर आप केवाईसी पूरा करवा देते हैं तो आप को ₹1100 मिलेंगे |
| आवेदन कौन कर सकता है | वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन हो या विधवा पेंशन |
| Official Website | Click Here |
क्या है? E Labharthi Pension eKyc 2026
अगर आप लोग बिहार राज्य के निवासी हैं और आप लोगों किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो अब आप लोगों को अपना पेंशन का केवाईसी करना होगा और यह बिहार सरकार द्वारा साफ़-साफ़ बोल गया है पहले आप लोगों को पेंशन ₹400 मिलता था लेकिन अगर आप लोग अपना kyc पूरा करवा लेंगे तब आप लोगों को ₹1100 मिलेगा और भी इसके साथ-साथ बहुत सारे लाभ भी दिए जाएंगे आप लोगों में से बहुत सारे ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं है कि ऑनलाइन kyc कैसे किया जाता है और उनके लिए यह पोस्ट मैंने लिखा है इसमें मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान तरीका बताऊंगा स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के साथ की क्या-क्या दस्तावेज चाहिए और कैसे आप लोगों को केवाईसी पूरा करना है जब आप लोग इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे तब आपको समझ में आएगा
किन-किन योजना के लिए? E Labharthi Pension eKyc 2026 जरूरी है
नीचे मैंने आप लोगों को कुछ योजना का लिस्ट दिया है अगर आप लोग उसमें से किसी भी पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आप लोगों को kyc करना ही पड़ेगा वरना आपके पेंशन को रोक दिया जाएगा आपका पेंशन का पैसा आपके बैंक में नहीं जाएगा और किसी किसी परिस्थिति में तो आपके पेंशन को खारिज कर दिया जाता है तो इस चीज से अगर आप लोगों को बचाना है तो केवाईसी पूरा करना ही होगा और यह बिल्कुल आसान तरीका है आपको डरने की जरूरत नहीं है बहुत ही कम दस्तावेज के साथ आपका काम हो जाएगा
- वृद्धजन पेंशन योजना
- विधवा पेंशन योजना
- विकलांग पेंशन योजना
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं
Required Documents For E Labharthi Pension eKyc 2026
E kyc अगर आप लोगों को ऑनलाइन पूरा करना है तो आपके पास वेरिफिकेशन के लिए सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए नीचे मैंने आप लोगों को सभी दस्तावेज के लिस्ट दिए हैं और वह सभी दस्तावेज जरूरी है आपके पास होना चाहिए
- आधार कार्ड
- बैंक खाते के पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बायोमैट्रिक डाटा
- जन्म प्रमाण पत्र
क्यों जरूरी है? E Labharthi Pension eKyc 2026 पूरा करवाना
बिहार राज्य में सरकार की तरफ से जितने भी लोग पेंशन पा रहे हैं उन सभी लोगों के लिए एक नया नियम चलाया गया है आप लोगों को ऑनलाइन e kyc पूरा करना होगा तभी आप लोगों को आगे का पेंशन मिलेगा अभी बिहार सरकार द्वारा पेंशन की राशि बढ़ाई गई है पहले मिलता था ₹400 महीना अभी मिल रहा है ₹1100 रुपए महीना और जो लोग केवाईसी पूरा करेंगे उन्हीं लोगों का पैसा बढ़ेगा बाकी लोगों का नहीं बढ़ेगा और भी बहुत सारे फायदे आप लोगों को मिलेंगे जैसे की
- आप लोगों का पेंशन टाइम से आपके बैंक में आ जाएगा किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगा
- पहले आप लोगों को ₹400 मिलता था लेकिन E Labharthi Pension eKyc 2026 पूरा करने के बाद आपको ₹1100 मिलेगा
- इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया भी रखा गया है आप आसानी से अपने सभी दस्तावेज को वेरीफाई कर सकते हैं केवाईसी के लिए
- जो फर्जी पेंशन उठा रहे थे उन सभी लोगों का नाम पेंशन से काटा जाएगा और सिस्टम से डिलीट किया जाएगा
- लाभार्थी को पेंशन के लिए बार-बार सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं सब काम घर से भी कर सकता है
दोस्तों जैसे ही आप लोग E Kyc कंप्लीट कर देंगे आप लोगों का पैसा हर महीने आपकी खाता में आना शुरू हो जाएगा बिना किसी समस्या के
जन सेवा केंद्र की मदद से E Labharthi Pension eKyc 2026 Online पूरा करें
दोस्तों अगर आप लोगों को ऑनलाइन E kyc पूरा करना है पेंशन के लिए तो आप लोग इसे ऑनलाइन कर सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है नीचे मैंने आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप इस प्रक्रिया के बारे में बताया है यह प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा आसान है इसमें आप लोगों को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है सारा काम जन सेवा केंद्र वाला करेगा चलिए जानते हैं कैसे क्या प्रक्रिया है इसका
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा
2• आपको अपने साथ अपना सभी दस्तावेज जैसे & साथ लेकर जाना होगा
3• फिर उसके बाद आप लोगों को उससे E Labharthi Pension eKyc 2026 पूरा करने के लिए कहना है
4• जो भी जानकारी जन सेवा केंद्र चालक आपसे पूछेगा आपको एक-एक करके सही-सही बताना है
5• फिर उसके बाद आप लोगों का kyc उसके तरफ से पूरा कर दिया जाएगा आपको एक रसीद मिलेगा जिसे अपने पास रखना है
कुछ दिन बाद आप लोगों के नंबर पर मैसेज आ जाएगा और इस तरह आप आसानी से अपना पेंशन हर महीने सही तरीका से पा सकते हैं बिना किसी समस्या के लेकिन इसके लिए आपको केवाईसी जरूर करवाना है
ऑफलाइन प्रक्रिया क्या है? E Labharthi Pension eKyc 2026 का
ऑनलाइन तरीका तो मैं आप लोगों को बता दिया है कि आप जन सेवा केंद्र पर जाकर आराम kyc से करवा सकते हैं लेकिन अगर आप लोगों को ऑफलाइन करवाना है तो इसका भी एक बहुत ही ज्यादा सिंपल तरीका है नीचे मैंने आप लोगों को उसके बारे में बताया है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने प्रखंड कार्यालय पर जाना होगा
2• आप लोगों को आवेदन फार्म प्राप्त करना है पेंशन kyc का
3• जो भी डिटेल्स मांगा गया है आप लोगों को ध्यानपूर्वक अच्छे से सही-सही भरना है कुछ भी चीज गलत नहीं होना चाहिए
4• फार्म पर आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है और नीचे आप लोगों को अपना सिग्नेचर कर देना है
5• सभी दस्तावेज का फोटोकॉपी उसे फॉर्म के नीचे अटैच कर देना है ताकि वेरिफिकेशन में कोई समस्या ना हो
6• फिर आप लोगों को फॉर्म जमा करा देना है और इस तरह से आप लोगों का काम हो जाएगा kyc का
Status ऑनलाइन कैसे चेक करें? E Labharthi Pension eKyc 2026 का
दोस्तों अगर आप लोगों ने E Labharthi Pension eKyc 2026 के लिए आवेदन किया है और आप लोग आवेदन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे

1• आप लोगों को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
2• फिर उसके बाद आप लोगों को होम पेज पर View beneficiary Status का एक Option नजर आएगा उस पर क्लिक करना है
3• फिर आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलेगा जहां पर आपको अपना लाभार्थी आईडी डालना है
4• फिर उसके बाद आप लोगों को नीचे आधार कार्ड नंबर मांगेगा या बैंक अकाउंट नंबर डालना है और Search के ऑप्शन पर Click करना है
5• अब कुछ सेकेंड बाद आप लोगों के सामने आपका केवाईसी स्टेटस खुल कर आ जाएगा आप लोग चेक कर सकते हैं
FAQ
ऑनलाइन माध्यम से कैसे करना है? E Labharthi Pension eKyc 2026
इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रक्रिया बताया है अगर आप लोग इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आप कैसे ऑनलाइन kyc कैसे पूरा कर सकते हैं मैं आप लोगों को ऑफलाइन तरीका भी बताया है वह भी बहुत ही ज्यादा आसान है