Bihar Free Driver Training Yojana 2026: बिहार में जितने युवक और युवती हैं उन सभी लोगों के लिए बिहार सरकार द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण तोहफा दिया जा रहा है अगर आप लोगों को मोटर वाहन चलाने नहीं आता है लेकिन आप लोग सीखना चाहते हैं तो आप लोगों की मदद बिहार सरकार करने वाली है बिहार सरकार के तरफ से Bihar Free Driver Training Yojana 2026 निकाला गया है और इसके तहत बिहार में जितने भी युवक और युवती हैं उन सभी लोगों को हल्के और भारी दोनों प्रकार के मोटर वाहन चलाने का कोर्स बिल्कुल मुफ्त में कराया जाएगा यह एक प्रकार का परीक्षण है जिसमें आप भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करके इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को इस परीक्षण के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं
Bihar Free Driver Training Yojana 2026 मैं आवेदन सिर्फ बिहार राज्य के निवासी ही कर सकते हैं अगर आप लोगों को भी वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेना है बिल्कुल मुफ्त में तो इसमें आप लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका तरीका मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है आवेदन करने के लिए आप लोगों को जितने भी Links की जरूरत पड़ेगी वह सभी आप लोगों को इस पोस्ट में दिया गया है आपको खोजने की भी जरूरत नहीं है सारा कुछ आप लोगों को एक पोस्ट में ही मिल जाएगा चलिए इस आर्टिकल को हम लोग शुरू करते हैं और सभी जानकारी विस्तार पूर्वक समझते हैं
Table of Contents
Bihar Free Driver Training Yojana 2026: Overview
| Post Name | Bihar Free Driver Training Yojana 2026 |
| Post Type | Sarkari Yojana |
| Application Last Date | 31 January 2026 |
| Important Documents | आधार कार्ड HMV/ LMC ड्राइविंग लाइसेंस शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर |
| Educational Qualification | 12th |
| Official Website | Click Here |
क्या है? Bihar Free Driver Training Yojana 2026
अभी के समय में ऐसे बहुत सारे कम ही लोग होंगे जिनका गाड़ी चलाने आता होगा आज के समय में लगभग सभी लोग यातायात पर निर्भर है हल्का या भरी गाड़ी चलाना दोनों ही एक कला है और यह लगभग सभी भारतीय के अंदर होना चाहिए कि आप लोगों को यातायात के भरोसे ज्यादा ना रहना पड़े कुछ लोगों के पास पैसा नहीं होता है कि वह हल्का या भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण ले सके क्योंकि फीस ज्यादा रहता है लेकिन अब बिहार सरकार ने आप लोगों का काम आसान कर दिया है मुफ्त का प्रशिक्षण देकर अगर आप लोगों को इसमें आवेदन करना है तो आप जल्दी से जल्दी कर सकते हैं 31 जनवरी 2026 आवेदन करने का आखिरी डेट है इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया है जब आप लोग इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ेंगे तब आप लोगों को हर एक प्रकार का जानकारी अच्छे से समझ में आ जाएगा Bihar Free Driver Training Yojana 2026 के बारे में
Eligibility For Bihar Free Driver Training Yojana 2026
इस भर्ती में अगर आप लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना है और आप लोग भी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं मुफ्त में तो सबसे पहले आप लोगों को सरकार द्वारा बनाया गया कुछ योग्यताएं पूरा करना होगा नीचे मैंने आप लोगों को सभी क्राइटेरिया के बारे में एक-एक करके बताया है जैसे की
- अगर आप लोग बिहार राज्य के मूल निवासी हैं तभी आप लोग Bihar Free Driver Training Yojana 2026 में भाग ले सकते हैं
- आप लोगों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए इन्हीं दोनों के बीच में
- आप लोगों ने कम से कम 12वीं पास किया होना चाहिए
- आप लोगों के पास हल्के वाहन या भारी वाहन चलाने का learning लाइसेंस पहले से मौजूद होना चाहिए
- आप लोगों के पास सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज होना चाहिए वेरिफिकेशन के लिए
Important Documents For Bihar Free Driver Training Yojana 2026
आप लोगों को जितने जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी उन सभी के नाम मैंने आप लोगों को नीचे दे दिया है एक-एक करके आप लोग उस पूरे लिस्ट को अच्छे से पढ़ें यह सभी दस्तावेज बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और आवेदन करते समय आप लोगों को इनकी जरूरत पड़ेगी
- आधार कार्ड
- HMV/ LMC ड्राइविंग लाइसेंस
- शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
How To Apply For Bihar Free Driver Training Yojana 2026
अगर आप लोगों को भी आवेदन करना है Bihar Free Driver Training Yojana 2026 के लिए तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को आप लोग अच्छे से फॉलो करें ध्यान पूर्वक एक-एक करके जो कुछ मैंने बताया है बिल्कुल आपको वैसा ही करना है अगर तभी भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप मुझे इस आर्टिकल के नीचे कमेंट कर सकते हैं जितना होगा हमारे द्वारा आप लोगों की सहायता की जाएगी
1• सबसे पहले आप लोगों को Bihar Free Driver Training Yojana 2026 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
2• वेबसाइट के होम पेज पर आप लोगों को Apply Link मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है
3• Registration Form आप लोगों को सबसे पहले भरना होगा आपका पर्सनल डिटेल्स और आपका सभी दस्तावेज के साथ
4• फिर उसके बाद आप लोगों को Login डीटेल्स की मदद से वेबसाइट में लॉगिन पूरा करना है
5• होम पेज पर ही आप लोगों को Application Form मिल जाएगा जहां पर आप लोगों को एक-एक करके सभी डिटेल्स को भरना है
6• फिर उसके बाद आप लोगों को नीचे दिख रहे Submit की ऑप्शन पर Click कर देना होगा
7• जितना फॉर्म आप लोगों ने भरा है उन सभी का प्रिंटआउट आप लोगों को निकालना है और बताए गए दस्तावेज के साथ अटैच कर देना है
फिर जितना प्रिंटआउट और अटैक किया गया दस्तावेज है उसे एक फाइल में डालना है और नीचे दिए गए पत्ते पर भेज देना है इस तरह आप लोग बहुत ही ज्यादा आसानी से Bihar Free Driver Training Yojana 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तरीका बहुत ही ज्यादा आसान है जब आप लोग एक-एक करके अच्छे से सीखेंगे तब आप लोगों को समझ में आ जाएगा
पता:- मिशन निदेशक, बिहार महादलित विकास मिशन, द्वितीय तल, ब्लॉक 3, सचिवालय विस्तारीकरण भवन, X पटना, पिन- 800015”
कोर्स की अवधि कितने दिन की है / Bihar Free Driver Training Yojana 2026 Time Limit
| कोर्स का नाम | अवधि |
|---|---|
| हल्का मोटर वाहन (LMV) चालक कोर्स | 21 दिन |
| भारी मोटर वाहन (HMV) चालक कोर्स | 30 दिन |
FAQ – Bihar Free Driver Training Yojana 2026
आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है Bihar Free Driver Training Yojana 2026 में?
31 जनवरी 2026 तक आप लोगों के पास समय है इसमें आवेदन करने के लिए उसके बाद आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल में बता दिया है जब आप इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तब आपको समझ में आएगा
Read More
- UPSSSC Lekhpal Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में निकला लेखपाल भर्ती का फॉर्म, 7900+ भर्ती खाली, 12वीं पास कर सकते है आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस
- HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2026: अब मिलेगा ₹15,000 से लेकर ₹75,000 तक का स्कॉलरशिप जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज
- Pariksha Pe Charcha Registration 2026: ऑनलाइन कैसे करे परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका